Share Market : F&O के निपटान का दिन होने से SENSEX और NIFTY घाटे में रहे

कॉर्पोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

465

शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही। साप्ताहिक F&O एक्सपायरी का दिन होने से 7 अप्रैल को सौदों के निपटान से बाज़ार दबाव में रहा। कमजोर वैश्विक संकेतों और साप्ताहिक एक्सपायरी के अलावा आज आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा। रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक में भी बिकवाली ने मार्केट सेंटीमेंट बिगाड़ा। इन सबके चलते कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 575.46 अंकों की गिरावट के साथ 59,034.95 और निफ्टी 168.10 अंकों की फिसलन के साथ 17639.55 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टाइटन और निफ्टी 50 पर सबसे अधिक बिकवाली अडाणी पोर्ट्स में रही।

सेंसेक्स पर आज 12 और निफ्टी 50 पर 13 स्टॉक ही बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में आज मिला-जुला रूझान रहा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहा। वहीं निफ्टी फार्मा और एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक 0.41 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी फार्मा में रही। वहीं सबसे अधिक गिरावट आज निफ़्टी मेटल में रही और यह 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी रियल्टी महज 0.03 फीसदी मजबूत हुआ है और निफ्टी बैंक 0.20 फीसदी कमजोर हुआ हैं। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 575.46 अंकों लुढ़ककर 59,034.95 और निफ्टी 168.10 अंकों की फिसलन के साथ 17639.55 पर बंद हुआ है।

Yes Bank के शेयर एक साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए है। यस बैंक के शेयर,बेचकर निकल लें या मुनाफा कमाने का अभी है मौका। यस बैंक के शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर है।

चॉइस ब्रोकिंग की रिसर्च एसोसिएट पलक कोठारी का अनुमान है कि हॉकिश फेड परिणाम से पहले बेंचमार्क इंडेक्स में लगातार सुधार हुआ। निफ्टी इंडेक्स 0.94% की गिरावट के साथ 17639.55 के स्तर पर बंद हुआ है , जबकि बैंकनिफ्टी 0.2% की गिरावट के साथ 37557.35 के स्तर पर बंद हुआ है। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल, आईटी, इंफ्रा और एनर्जी 1% से अधिक फिसले जबकि निफ्टी फार्मा और रियल्टी में मामूली बढ़त देखी गई।

AXIS BANK, DIVISLAB, DRREDDY जैसे स्टॉक सबसे अधिक लाभ में रहे। जबकि, ADANI PORTS, TITAN, HDFC और HDFC BANK दिन के लिए प्रमुख गिरावट वाले शेयर थे। तकनीकी रूप से, निफ्टी इंडेक्स ने ऊपरी बोलिंगर बैंड के गठन पर एक प्रतिरोध का अनुभव किया और इसके नीचे कारोबार किया जो कि काउंटर में कमजोरी का सुझाव देता है।

इसके अलावा, सूचकांक ने साप्ताहिक अंतराल को भी कवर किया और पिछले सप्ताह के करीब से नीचे चला गया है। एक मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई ओवरबॉट क्षेत्र से कम हो गया है। हालांकि, एक संकेतक एमएसीडी अभी भी दैनिक पैमाने पर सकारात्मक क्रॉसओवर दिखा रहा है। चार घंटे के चार्ट पर, सूचकांक ने एक बेयरिश मारुबोजु कैंडलस्टिक बनाया है, जो आने वाले दिन के लिए मंदी का संकेत देता है। फिलहाल सूचकांक को 17430 के स्तर पर समर्थन मिल रहा है जबकि प्रतिरोध 17800 के स्तर पर है। वहीं, बैंक निफ्टी को 36850 के स्तर पर सपोर्ट, जबकि 38000 के स्तर पर रेजिस्टेंस है।

सोने के भाव
देश के सराफा बाजार में आज सोना 22 कैरेट दिल्ली 48000, मुंबई 48000, कोलकाता 48000 और चेन्नई 48590 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव रहे।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905