Shashi Tharoor ने महिला सांसदों के साथ सेल्फी लेते हुए कहा- कौन कहता है Lok Sabha काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं

विवाद बढ़ा तो मांग ली माफी

636
Shashi Tharoor ने महिला सांसदों के साथ सेल्फी लेते हुए कहा- कौन कहता है Lok Sabha काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं

Shashi Tharoor ने महिला सांसदों के साथ सेल्फी लेते हुए कहा- कौन कहता है Lok Sabha काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कल 6 महिला सांसदों के साथ अपनी एक सेल्फी साझा की और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है! उनके इस बयान को लेकर एकदम विवाद खड़ा हो गया।

Shashi Tharoor ने महिला सांसदों के साथ सेल्फी लेते हुए कहा- कौन कहता है Lok Sabha काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं

विवाद को देखते हुए थरूर ने माफी मांग ली और कहा कि महिला सांसदों के कहने पर ही पर सेल्फी ली गई और ट्विटर पर पोस्ट की गई और यह सब अच्छे मिजाज के साथ किया गया।

इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया ‘आप इन्हें आकर्षक की वस्तु के तौर पर पेश करके संसद एवं राजनीतिक में इन महिला सांसदों के योगदान को कमतर आंक रहे हैं।’

Also Read: Politico-Web : बिगड़े बोल-सायास, अनायास या छपास 

जिन छह महिला सांसदों के साथ थरूर ने सेल्फी ली थी उनके नाम हैं सुप्रिया सुले, परनीत कौर, थमीजाची, मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां और ज्योति मणि।