ना ना करते कर बैठी ये डांस,ऐसा धमाल डांस, देख कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!

420

ना ना करते कर बैठी ये डांस,ऐसा धमाल डांस, देख कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!

ब भी कोई शादी या पार्टी होती है तो इसमें जमकर नाच गाना भी होता है. लोग एक दूसरे के साथ मिलकर जमकर मस्ती करते हैं और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं. इस दौरान कई ऐसे लोग भी होते हैं, जो नाचने में हिचकते हैं और जल्दी से डांस फ्लोर पर नहीं आते.

आपने अक्सर देखा होगा कि ऐसे लोगों को उनके दोस्त या फिर बाकी लोग जबरदस्ती खींचते हैं, कई लोग खुद को छुड़ाकर वापस चले जाते हैं तो कुछ ऐसा डांस करते हैं कि सबके होश उड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला का ने कुछ ऐसा डांस किया कि वहां मौजूद बाकी लोगों को भागना पड़ गया.

Dance Video Viral: बच्चा गिर गया, महिला प्लेटफार्म पर करती रही धमाकेदार डांस! 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ये वीडियो किसी जागरण या फिर कीर्तन का लग रहा है, जिसमें कई महिलाएं साड़ी में नजर आ रही हैं. वीडियो में बांके बिहारी का एक गाना चल रहा है, जिसमें सभी महिलाएं एक साथ नाच रही हैं. तभी कुछ महिलाएं पास में खड़ी एक दूसरी महिला को नाचने के लिए कहती हैं. हालांकि ये महिला मना कर देती है और पीछे हटती है. इसके बावजूद महिला की दोस्त उसे नाचने के लिए जबरदस्ती खींचती हैं, अब इसके बाद जो कुछ होता है उससे लोगों का हंस हंसकर पेट दर्द हो रहा है.

Flight Safety Rules: भरतनाट्यम और कथक डांस से आप भी सीखिए