Social IAS : सड़क के किनारे बुजुर्ग के साथ बैठने का मजा, अफसरी से मुक्त एक आम आदमी के ठहाके

1449
Social IAS

 

Social IAS : सड़क के किनारे बुजुर्ग के साथ बैठने का मजा, अफसरी से मुक्त एक आम आदमी के ठहाके

Social IAS

नई दिल्ली: अकसर सोशल मीडिया (Social Media) पर रोचक, रोमांचक और जीवन से जुड़े फोटो या VDO वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) रमेश घोलप (Ramesh Gholap) के कुछ फोटो वाली पोस्ट तेजी से वायरल (Viral Post) हो रही है। वायरल हो रही इस पोस्ट में एक IAS अधिकारी जमीन पर बैठा नजर आता है।

Social IAS

फोटो में एक अधिकारी एक बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। IAS अधिकारी को गांव के बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठकर ठहाका लगाते देखना वाकई शानदार दृश्य है। इन फोटो को किसी और ने नहीं, बल्कि खुद IAS अधिकारी ने शेयर किया है।

 

IAS रमेश घोलप (Ramesh Gholap IAS) ने ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर की तो लोग उनकी सादगी के फैन हो गए। ये उन्होंने किसी प्रचार के लिए नहीं किया, बल्कि वे ये संदेश देना चाहते हैं कि वे भी आम आदमी ही हैं।

Also Read: मार्च में रिटायर हो रहे DGP, नये DGP के लिए तीन वरिष्ठ IPS का पैनल UPSC जाएगा, जानिए किनको मिल सकता है मौका