Honeymoon Case : सोनम को देर रात 1 बजे शिलांग लाया गया, मेडिकल कराया, आज कोर्ट में पेश किया जाएगा!

चारों आरोपी भी जल्द शिलांग पहुंचेंगे, उनकी भी मेडिकल जांच होगी!

759

Honeymoon Case : सोनम को देर रात 1 बजे शिलांग लाया गया, मेडिकल कराया, आज कोर्ट में पेश किया जाएगा!

Shillong : पुलिस टीम सोनम रघुवंशी को रात करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट लेकर पहुंची। इसके बाद टीम रात करीब एक बजे शिलांग पहुंचकर उसे सदर थाना पहुंची। टीम सोनम को लेकर देर रात डेढ़ बजे गणेश अस्पताल में मेडिकल जांच करवाने ले गई। देर रात करीब 3 बजे सोनम का मेडिकल कराया गया। चार बजे सुबह उसे वापस सदर थाना ले आया गया। राजा रघुवंशी मर्डर मामले में पुलिस का एक्शन जारी है।

IMG 20250611 WA0012

राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन्हें भी इंदौर कोर्ट में पेश किया। तीनों आरोपियों को सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया गया। चौथा आरोपी आनंद कुर्मी बीना से पकड़ा गया था।


Admitted to Killing Raja : राजा हत्याकांड के चारों आरोपियों ने पुलिस के सामने हत्या की बात कुबूली!


सोनम के साथ के अन्य चार आरोपियों को लेकर भी पुलिस सुबह 10 से 11 बजे के बीच शिलांग पहुंच जाएगी। इन सभी आरोपियों का पहले मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा, इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस आज सुबह सभी 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड मांगेगी।


 If Sister is Guilty Then Hang Her : सोनम से मिलने गाजीपुर पहुंचे भाई गोविंद ने कहा ‘यदि मेरी बहन दोषी, तो उसे फांसी दे दो!’


     शिलांग पुलिस ने देर रात सोनम का मेडिकल टेस्ट गणेश दास सरकारी अस्पताल में करवाया। टेस्ट के बाद पुलिस जब सोनम को अस्पताल के बाहर लेकर आई तो वहां मौजूद मीडिया ने उससे सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन सोनम ने किसी का कोई जवाब नहीं दिया।

शिलांग में क्या कुछ हुआ

– सोनम करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंची।

– करीब 1 बजे शिलांग के सदर थाना पहुंची।

– 1:30 बजे गणेश अस्पताल मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।

– 2:45 तक मेडिकल जांच हुई।

– 3:45 बजे वापस सदर थाना लाया गया।

– आज 10 से 11 बजे के बाद कभी भी सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

– पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों की रिमांड मांगेगी।