भोपाल: भोपाल में कल आयोजित कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी और आईजी कॉन्फ्रेंस में भिंड में शराब से हुई मौतों को लेकर मुख्यमंत्री ने जिस तरह से भारी नाराजगी जाहिर की है,यह माना जा रहा है कि भिंड के एसपी पर अब कभी भी गाज गिर सकती है।
भिंड में अवैध शराब से हुई मौतों पर सीएम ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी जो भिंड में अवैध शराब से मौतें हुई है,
वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो यह कर रहे हैं, वह नर पिशाच हैं।
इस घटना को लेकर CM ने सख्त लहजे में कहा- मैं भिंड एसपी से पूछना चाहता हूं – यह लापरवाही क्यों हुई?
आपने पहले उन्हें क्यों नहीं पकड़ा। थाने वाले मिलजुलकर कर रहे होंगे?
इसमें ज़ीरो टॉलरेंस है, मै छोडूंगा नहीं किसी को। बहुत गंभीर कार्यवाई होनी चाहिए।
सीएम ने कहा यह एक के बाद एक श्रखंला जैसी हो गई है, कोई कितना भी प्रभावी हो, उसे क्रश करना है।
मैं फिर कह रहा हूँ- यदि लापरवाही हुई तो बर्दाश्त नहीं होगा।
यह हो नहीं सकता कि यह हो रहा हो और थाने को पता न हो।
सीएम ने एडीजी चंबल से भी नाराज होकर पूछा- आप क्या कर रहे थे, घटना कैसे हुई।
आपको बता दें कि ये वही एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान है जिन्हें खरगोन से इसी तरह के मामलों को लेकर हटाया गया था। स्थानीय नागरिको ने एसपी को हटाने के विरोध के स्वरूप एसपी के पक्ष में माहौल भी बनाया था। लेकिन अंततः उन्हें वहां से हटना पड़ा था।
सीएम ने इस बात का हवाला भी अपनी बातचीत में दिया कि पहले आपको खरगोन से ऐसे ही मामले में हटाया गया था और आप फिर लापरवाही बरत रहे हैं।
इस सब घटना चक्र से यह माना जा रहा है कि अगर भिंड में फिर से कोई शराब जैसी घटना होती है तो एसपी चौहान को हटाने में सरकार अब देर नहीं करेगी।