Stealing in Marriage : शादी से जेवर-कैश का बैग लेकर नाबालिग गायब

890

Indore : शहर के एक शादी समारोह में परिवार वाले दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे। तभी एक बच्चा आया, स्टेज पर चढ़कर दुल्हन के पास रखा जेवर और नकदी से भरा बैग चोरी कर चंपत हो गया। परिवार को जब मौके पर बैग नहीं मिला तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।

बैग में 450 ग्राम वजनी सोने के जेवर और डेढ़ लाख रुपए कैश व दुल्हन का मोबाइल रखा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को सांसी गिरोह पर शक है। यह घटना इंदौर के हीरानगर में दो ज्वेलर्स परिवार के शादी समारोह में हुई। जानकारी अनुसार मंगल महल गार्डन में नंदानगर के ज्वेलर राजेश सोनी की बेटी विभा और पाटनीपुरा के ज्वेलर मनोज की शादी का प्रोग्राम था। तभी स्टेज से ज्वेलरी और नकदी से भरा बैग गायब हो गया।

रात में दुल्हन के परिवार को दुल्हन का जेवर और नकदी से भरा बैग नहीं मिला, जब उसने परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी तब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक नाबालिग चोरी करते दिखा है। इसके बाद मामले की रिपोर्ट थाने पर की गई।