Stock Market : सेंसेक्स और निफ़्टी में तेज़ी की हैट्रिक!

731
Sensex and Nifty

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

घरेलू शेयर बाजार में आज शुक्रवार को ज़ोरदार खरीदारी से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने तेज़ी की हैट्रिक लगाई है। आज दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस के तिमाही नतीजो के इंतज़ार में भी बाज़ार में ख़रीदारी रही।

सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा बढ़त देखने को मिली है, जबकि निफ्टी भी 16200 के स्तर को पार कर गया। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा मजबूती देखने को मिली, हालाकि मेटल इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ।

रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है। आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 303 अंकों की तेजी रही है और यह 54,481.84 के लेवल पर बंद हुआ है। निफ्टी 88 अंक बढ़कर 16221 के लेवल पर बंद हुआ है। हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही।

करीब तीन हफ्ते पहले निफ्टी लुढ़ककर 15,183.40 अंक के लेवल पर आ गया था।यह निफ्टी के 52-वीक का लो था।इसके बाद से अब तक निफ्टी में 6.5 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है।

इसकी वजह ये है कि निवेशकों को लगता है कि पॉलिसीमेकर्स इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार कम किए बगैर महंगाई दर को काबू में कर सकते हैं।

इस हफ्ते निफ्टी ने एक बार फिर 16,000 अंक के स्तर को छू लिया।वहीं सेंसेक्स में अब तक करीब 1,500 अंक की तेजी देखने को मिली है।

क्रूड ऑयल में मंदी की आशंका के चलते ब्रेंट और WTI Crude Oil की कीमतें गिरकर 100 बैरल प्रति डॉलर के नीचे आ गईं।ब्रेंट क्रूड में शुक्रवार को भले ही 105 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार हो रहा था लेकिन ग्लोबल क्रूड ऑयल बेंचमार्क का लगातार दूसरे हफ्ते नुकसान में रहना तय है।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905