Stock Market : तेजी के साथ खुलने के बाद घाटे में रहे सेंसेक्स और निफ्टी

990

कॉर्पोरेट विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र की शुरुआत तेजी के साथ हुई पर बाद में उतार चढ़ाव देखने को मिला।

सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन कुछ देर में ही दोनों इंडेक्स लाल निशान में आ गए। पूरे दिन उठापटक के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स आज लभग 38 अंक घाटे में बंद हुआ।

जबकि, निफ्टी 16200 के करीब फिसल गया। फिलहाल सेंसेक्स में कल के बंद भाव से 37.78 अंकों की कमजोरी रही और यह 54289 के लेवल पर बंद हुआ।

निफ्टी 51 अंक टूटकर 16215 के लेवल पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में मेटल शेयरों में भारी बिकवाली रही है। स्टील पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने से स्टील शेयरों की जमकर पिटाई हुई। निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 8 फीसदी टूट गया।

ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही। बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं|

आज कारोबार में हैवीवेट शेयरों में भी मिक्स्ड रिएक्शन रहा है। सेंसेक्स 30 के 19 शेयरों में तेजी रही है।

आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, HUL, LT, Asian Paints, Wipro और Tech Mahindra शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, ITC, POWERGRID और HDFC ट्विंस शामिल रहे हैं।

Paytm Bank पर RBI की रोक का मुद्दा जल्द सुलझने की उम्मीद

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उसकी सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर लगाए गए प्रतिबंध का मुद्दा बैंकिंग नियामक की मंजूरी के बाद अगले 3 से 5 महीने में सुलझा लिया जाएगा। पेटीएम समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी मधुर देवड़ा ने यह बातें कही हैं।