7th Pay Commission: DA एरियर का इंतजार ख़त्म, खाते में आएंगे लाखों रुपए

528
7th Pay Commission : पुरानी पेंशन योजना का लाभ इन कर्मचारियों को मिलेगा

7th Pay Commission: DA एरियर का इंतजार ख़त्म, खाते में आएंगे लाखों रुपए

New Delhi :7th Pay Commission: government employees को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। काफी समय से DA का इंतजार करने वाले कर्मचारियों को अब उसका लाभ मिलने वाला है।

जानकारी के मुताबिक सरकार 2 लाख रुपए तक देने की योजना बनाने जा रही है। इस पर अगली बैठक में निर्णय लिया जा सकता है। कर्मचारी काफी समय से रोकने वाले DA लेकर मांग पर अड़े हुए हैं।

कर्मचारियों को उम्मीद है कि एरियर देने के मामले में सरकार गंभीरता से विचार करेगी। काफी समय से DA एरियर को लेकर मांग की जा रही है। इस मुद्दे पर फैसला लिया जा सकता है।

लेवल 1 वाले कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से 37,000 रुपये के बीच होने जा रहा है। वहीं लेवल 3 वाले कर्मचारियों 2,18,200 DA के तौर पर मिलने जा रहा है।

7th Pay Commission:

सरकारी कर्मचारियों (government employees)और पेंशन भोगियों को DA दिया जा रहा है। यह कर्मचारियों की बात करें तो उनके रहने में खर्च को लेकर मदद करने के लिए दिया जा रहा है।

वित्त मंत्रालय व्यय विभाग वाले अधिकारियों के अलावा संयुक्त सलाहकार की बैठक होने जा रही है। इसमें DA एरियर के एकमुश्त पेमेंट पर चर्चा होने जा रही है।


Read More… Highway Target : चालू वित्त वर्ष में 18,000 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण 


सरकारी कर्मचारियों की बात करें तो डीए एरियर के तौर पर देखा जाए तो 2 लाख रुपये तक का मिल सकता है।

छठे वेतन आयोग की बात करें तो सैलरी वाले कर्मचारियों को देखा जाए तो 1 जुलाई 2022 से 7% की बढ़ोतरी होने जा रही है।

अब ये 189 से फीसदी से बढ़ने के बाद 196 फीसदी पहुंच गया है।

7th Pay Commission:


Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: CM सर ले रहे है कलेक्टरों की क्लास, कुछ ज्यादा ही सक्रिय है उनका तंत्र


इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 को दोबारा 7 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। रेलवे बोर्ड के इस फैसले के बाद सभी कर्मचारियों को फायदा होने जा रहा है।

केंद्र कर्मचारियों की बात करें तो सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को लेकर 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया था।

ये वे लाखों कर्मचारी होते हैं जिनको 7वे वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी का फायदा दिया जा रहा है।

सऊदी अरब ने Covid​​​​-19 और नए संक्रमण “Monkeypox” की वजह से भारत सहित 16 देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

Job In Lieu of Land : राबड़ी देवी के यहां छापे में CBI को अहम सुराग मिले

Fire In Chemical Factory : सीहोर की केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद आग