भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. -दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है. इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था.
हिमाचल, राजस्थान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. भारत के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान, तजाकिस्तान और चीन में भी झटके महसूस हुए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 है.
पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी तेज झटके लगे.
झटके बाद लोगों में बेचैनी बढ़ गई. बहुत सारे लोग सड़कों और पार्कों की तरफ भागने लगे. भूकंप का ये ताजा झटका इतना जोरदार था कि जो लोग घर, दुकान, बाजार या सकड़ कहीं भी थे, उन्होंने जरूर महसूस किया. फिलहाल लोग दहशत में हैं.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद में आया. भूकंप के बाद दिल्ली के शकरपुर में बिल्डिंग झुकने की कॉल दमकल विभाग को मिली है.