‘ससुराल गेंदा फूल’ की ‘सुहाना’ का 11 साल में बदल गया लुक,फिर वापसी की है तैयारी

799

‘ससुराल गेंदा फूल’ की ‘सुहाना’ का 11 साल में बदल गया लुक,

         फिर वापसी की है तैयारी

टीवी की दुनिया में कई शोज ऐसे होते है जो अपनी ताजगी और अपनेपन के चलते दर्शकों पर छाप छोड़ जाते हैं. ऐसा ही एक सीरियल आया था जिसमें एक अमीर बाप की बेटी की शादी मध्यमवर्गीय परिवार में हो जाती है और उसे वहां किस तरह प्यार और अपनापन मिलता है. इस सीरियल को काफी पसंद किया गया था.

11 साल के बाद पुरानी 'सुहाना' को पहचान पाना लोगों के लिए बेहद मुश्किल हो गया है. फोटो साभार-@raginikhanna/Instagram

 

इस सीरियल का नाम था ससुराल गेंदा फूल, स्टार प्लस पर दिखाई de रहे इस सीरियल का टाइटल ट्रैक रेखा भारद्वाज ने गाया था, जिसके बोल थे – ‘ससुराल गेंदा फूल’. सीरियल के प्रोमो को देखकर फैंस को अपने पुराने दशक के दिन याद आ गए हैं. इस सीरियल में सुहाना का किरदार निभाया था एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने.

ragini khanna

Kangana Ranot Will Get Married Soon: कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की

ये सीरियल अपनी ताजगी, रिश्तों के बीच प्रेम और मासूम इश्क के लिए काफी पॉपुलर हो गया था. रागिनी खन्ना गोविंदा की भांजी हैं जिन्होंने सुहाना के किरदार में जान डाल दी थी.

रागिनी खन्ना, टीवी पर हमेशा मुस्कुराते हुए दिखने वाला चेहरा, जिन्होंने टीवी पर कई डेली सोप्स भी किए और ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज ‘ और कॉमेडी शो ‘गैंग्स ऑफ हंसीपुर’ जैसे शोज में बतौर होस्ट भी नजर आईं.

टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ की ‘सुहाना’ के नाम से उन्हें घर-घर में नई पहचान मिलीं. टीवी का ये जाना पहचाना चेहरा पिछले काफी समय से टीवी से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने हाल ही में उनके पुराने एक शो का प्रोमो शेयर कर उनकी यादों को फिर से ताजा कर दिया है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा का भांजी रागिनी खन्ना को टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ काफी लाइम लाइट मिली थीं, लेकिन इस शो के बाद रागिनी अचानक छोटे पर्दे से गायब हो गईं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर इस सुपरहिट सीरियल का प्रोमो शेयर कर दर्शकों से सवाल किया गया तो लोग इन्हें याद करके नॉस्टेलजिक हो उठे.

शो के 11 साल के बाद पुरानी ‘सुहाना’ को पहचान पाना बेहद मुश्किल हो गया है. रागिनी खन्ना का लुक पूरी तरह से बदल चुका है, जिसको देखकर फैंस कह रहे हैं, ये वहीं ‘सुहाना’ है!

Atiq Ahmed की हत्या पर तीन ऐक्ट्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई