

Sune Kahani : ‘सुनें कहानी-14’ में 19 जून को मुंबई में जुटेंगी देश की दिग्गज महिला रचनाकार!
Mumbai : साहित्य, संस्कृति की प्रतिनिधि संस्था ‘कथा’ के अभिनव आयोजन ‘सुनें कहानी’ में इस बार देश की दिग्गज महिला रचनाकार हिस्सा ले रही हैं। ‘दुनिया औरत की’ शीर्षक से 19 जून को नजमा हेपतुल्लाह हॉल, सांताक्रुज (पूर्व) में 2 से 5 बजे तक आयोजित इस अनूठे आयोजन में कथाकार, उदघोषक, समीक्षक, संचालक व अध्यक्ष सभी देश की जानी मानी महिला रचनाकार शामिल हैं।
इनमें शामिल हैं कथाकार उमा (जयपुर), मंजु श्री (मुंबई), सीमा असीम (बरेली), रेखा बब्बल (कवयित्री), श्रुति भट्टाचार्य (अभिनेत्री), प्रियंवदा रस्तोगी (पत्रकार), डॉ उषा मिश्रा (शिक्षा विद), कमलेश पाठक (पूर्व कार्यक्रम अधिकारी विविध भारती), डॉ अंजु शर्मा (शिक्षा विद और लेखिका)।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकार सुदर्शना द्विवेदी व संचालन डॉ रीता दास राम करेंगी। ‘एटीएफ’ (ऑल टाइम फ़ूड) व ‘कथा’ द्वारा आयोजित इस अभिनव आयोजन के संयोजक कथाकार, पत्रकार हरीश पाठक हैं।