Suspend: कमिश्नर ने 4 शिक्षकों को किया सस्पेंड, नकल कराते उड़नदस्ते ने था पकड़ा

Nurse Suspend

Suspend: कमिश्नर ने 4 शिक्षकों को किया सस्पेंड, नकल कराते उड़नदस्ते ने था पकड़ा

जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट

नर्मदापुरम। आयुक्त नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला ने बैतूल जिले के चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में आयोजित हायर सेकेण्ड्री स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 के परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिला स्तर से गठित उड़न दस्ता दल द्वारा गत 6 मार्च को परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभुढाना विकासखंड भीमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र परिसर से लगे हुए प्राथमिक स्कूल के कक्ष में अनाधिकृत रूप से 4 शिक्षक पाए गए जिनके द्वारा नकल के प्रयास किए जाना पाया गया।

WhatsApp Image 2023 03 21 at 7.59.23 PM

कलेक्टर बैतूल द्वारा केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य हाईस्कूल चिखली विकासखंड भीमपुर एनडी ब्राम्हणे, सहायक केन्द्राध्यक्ष शा उमावि शाला जामठी उच्च शिक्षक अजय सिंह सरियाम, शा उमावि शाला प्रभुढाना उच्च शिक्षक श्रीमति प्रियंका पालीवाल एवं उच्च मा.शिक्षक शा उमावि प्रभुढाना श्रीमती परिना चौधरी के विरूद्ध निलंबन किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी।

उक्त परिप्रेक्ष्य में आयुक्त नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला द्वारा उक्त शिक्षकों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबित शिक्षकों का निलंबन अवधि में मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826