बीएलओ कार्य करने से मना करने के कारण शिक्षक निलम्बित

1015
Nurse Suspend

उज्जैन। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में वरिष्ठों के आदेशों की अवहेलना करने और मतदान केन्द्र क्रमांक-25 ग्राम घिनौदा तहसील खाचरौद में शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्री भरतलाल पाटीदार को बीएलओ नियुक्त किया था, परन्तु उनके द्वारा उक्त कार्य करने से मना करने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

निलम्बन अवधि में श्री पाटीदार का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में रहेगा। निलम्बन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में निलम्बन आदेश जारी कर दिया है।