Terror Bid Foiled: हैदराबाद में बम धमाके की थी ISIS की साजिश, 2 गिरफ्तार

279

Terror Bid Foiled: हैदराबाद में बम धमाके की थी ISIS की साजिश, 2 गिरफ्तार

 

हैदराबाद से रुचि बागड़देव की रिपोर्ट 

हैदराबाद। पुलिस ने हैदराबाद को दहलाने की ISIS की साजिश का भंडाफोड़ कर दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सऊदी अरब से ISIS मॉड्यूल ने इन्हें निर्देश दिए थे। पुलिस दाेनों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी गतिविधि में शामिल स्लीपर सेल के सदस्य हैदराबाद शहर में धमाके की योजना बना रहे हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस ने धमाकों की योजना बनाने वाले ISIS मॉडल के अभियान विफल करते हुए रविवार काे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस का दावा है कि सिराज ने विजयनगरम में विस्फोटक खरीदे थे और वह समीर के साथ मिलकर हैदराबाद में धमाके की योजना बना रहा था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ISIS मॉड्यूल ने सऊदी अरब से सिराज और समीर को धमाके करने के आदेश दिए थे।