

Mismatched Love : बहू और ससुर घर से भागे, पति ने ढूंढकर लाने वाले को 20 हजार के इनाम का एलान किया!
Itawa (UP) : इटावा जिले में चचिया ससुर संग एक महिला भाग गई। वो घर से लाखों की कीमत के जेवर और दो बेटियों को भी अपने साथ ले गई है। पुलिस महिला और चचिया ससुर दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों के बारे में पता लगा लिया जाएगा। यूपी में अब तक सास-दामाद और समधी-समधन के भागने और प्रेम प्रंसग का मामला मामला सुर्खियों में था। अब इटावा में चचिया ससुर के साथ बहू भाग गई है। महिला तीन बच्चों की मां है। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। वो घर से लाखों की कीमत के जेवर और दो बेटियों को भी अपने साथ ले गई है।
ये पूरा मामला इटावा जिले के ऊसराहार थाना इलाके के एक गांव का है। पीड़ित पति एक माह से पत्नी की तलाश के लिए थाने से लेकर अधिकारियों के ऑफिस में गुहार लगा रहा है, लेकिन अभी तक पत्नी का कुछ पता नहीं चला है। अब पति ने एलान किया है कि जो भी उसकी पत्नी को तलाशेगा वो उसे 20 हजार रुपयों का इनाम देगा। दरअसल, पीड़ित कार चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसने बताया कि वो बीते महीने तीन अप्रैल को कार लेकर कानपुर गया था।
बेटा घर पर छोड़ा
पीड़ित ने बताया कि जब वो कानपुर से वापस घर आया। इसके बाद उसने देखा कि उसकी पत्नी और दो बेटियां घर से गायब थीं। बाद में उसको पता चला कि रिश्ते में उसका चाचा लगने वाला व्यक्ति उसकी पत्नी को भगाकर ले गया है। पत्नी ने बेटे को घर पर ही छोड़ दिया है। वो घर से चार अंगूठी, एक हार, मंगलसूत्र और 50 हजार रुपये लेकर चली गई। पीड़ित पति ने बताया कि पूर्व थानाध्यक्ष ने तीन अप्रैल को मामला दर्ज करने से मना कर दिया था।
जो थाना प्रभारी ने बताया
उसने बताया कि हालांकि बाद में शिकायत बदलवाकर गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था, लेकिन उसकी पत्नी को तलाशने की कोशिश नहीं की गई। वो अपनी पत्नी को तीन अप्रैल से तलाश रहा है। वहीं इस पूरे मामले में ऊसराहार थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की पत्नी को तलाशने के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जल्द महिला और उसके ससुर के बारे में पता चल जाएगा।