

रास्ता रोक कर ओटला बनाने वालों को नायब तहसीलदार ने दिए नोटिस!
Nalkheda : रास्ता रोकने की बात को लेकर नायब तहसीलदार और पटवारी ने गांव छारडा का मौका मुआयना किया तथा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए।
बता दें कि सोमवार को तहसील नलखेड़ा के ग्राम छारडा में रास्ता रोकने की शिकायतों को लेकर नायब तहसीलदार अरूण चन्द्रवंशी और पटवारी वंदना पाटीदार ने मौके पर जाकर रास्ते का निरीक्षण किया गया। छारडा गांव के ग्रामीणजनों ने अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर के कार्यालय में आवेदन दिया था। आवेदन में बताया गया था कि ग्राम में रास्ते की जमीन पर ओटला बना कर अतिक्रमण कर लिया है। शिकायत को लेकर सोमवार को मौका मुआयना किया गया। साथ ही सड़क के बीचों बीच से 10-10 फीट दोनों और की मीटर टेप से नप्ती करवाई गई तथा चूना लाईन डालकर चिन्हांकन किया गया।
नापने पर पता चला कि आबादी भूमि में 20 से ज्यादा मकान-मालिकों ने बीच रास्ते तक ओटला बना लिया। रास्ता रोककर ओटले आगे तक फैला कर पक्का निर्माण कर लिया है। इसके साथ ही चार-पांच मकान भी आगे तक बने हुए हैं। मकान निर्माण के पूर्व ग्राम पंचायत की और से भवन निर्माण नक्शा भी पास नहीं कराया हैं। संपत्ति कर जमा नहीं कराया हैं। आबादी की भूमि में कारवाई का अधिकार ग्राम पंचायत को होने से सीईओ जनपद नलखेड़ा को सोमवार को पत्र भी लिखा गया हैं। नोटिस भी जारी किए गए है।
नोटिस में उल्लेख हैं कि स्वेच्छा से स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लें। यदि अतिक्रमण स्वेच्छा से नहीं हटाएंगे तो विधि अनुसार दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।