,महिला ने बच्चे की इस कदर पिटाई की4 साल के मासूम से टूटा कैरम बोर्ड ,कि उसकी मौत हो गई.

559
कैरम बोर्ड

4 साल के मासूम से टूटा कैरम बोर्ड,महिला ने बच्चे की इस कदर पिटाई की ,कि उसकी मौत हो गई.

एक चार साल के बच्चे ने खेलते खेलते कैरम बोर्ड तोड़ दिया. इतनी सी गलती पर एक महिला ने बच्चे की इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई. आरोपी महिला मृत बच्चे की मां की सहेली है.

इस संबंध में बच्चे के पिता ने मां और उसकी सहेली दोनों के खिलाफ बच्चे के साथ मारपीट करने और उसकी हत्या करने की रिपोर्ट लिखाई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मां की सहेली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली निवासी बच्चे के पिता अरुण ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनका पत्नी पायल के साथ तलाक का मामला चल रहा है. दांपत्य जीवन में विवाद होने की वजह से छह जनवरी 2020 को ही पायल बेटे को लेकर उनसे अलग हो गई थी और साहिबाबाद में रह रही थी. अभी 23 जनवरी को ही कोर्ट में तारीख थी. इसमें पायल बेटे को लेकर आई थी. वह बिल्कुल ठीक था. लेकिन शुक्रवार को पायल और उसकी सहेली ने उनके बेटे के साथ मारपीट की. इस दौरान बेटे को गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. दूसरी ओर, पत्नी पायल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपने बेटे को सहेली ज्योति के पास छोड़कर गई थी. बेटे ने खेलते खेलते सहेली का कैरम बोर्ड तोड़ दिया. इससे गुस्से में आकर उसकी सहेली ने बेटे से मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई.

पेट में दर्द होने पर ले गए अस्पताल

पायल ने पुलिस को बताया कि वह जैसे बाहर से लौटी, उसके बेटे ने पेट में दर्द की शिकायत की. उसकी परेशानी को देखते हुए उसने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल से ही सूचना बच्चे को पिता को दी गई. उसे बताया गया था कि बच्चे की हालत नाजुक है, लेकिन पिता अरुण ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो बच्चे की मौत हो चुकी थी. अरुण ने बच्चे की मां और मां की सहेली पर हत्या का आरोप लगाते हुए साहिबाबाद थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी ज्योति को गिरफ्तार किया है.

2010 में हुई थी शादी

बच्चेके पिता अरुण ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में ही मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं. वर्ष 2010 में उनकी शादी सीमापुरी निवासी पायल से हुई थी. शादी के बाद उन्हें एक बेटी और एक बेटा हुआ. बेटी बड़ी थी और दो साल पहले कैंसर की चपेट में आने की वजह उसकी मौत हो गई. उसके बाद से ही उनका पत्नी के साथ विवाद होने लगा था. इसी क्रम में छह जनवरी 2020 को पायल उन्हें छोड़ कर चली गई और दोनों के बीच तलाक का केस शुरू हो गया था.

BBC डॉक्यूमेंट्री पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में बवाल, 24 छात्र हिरासत में, धारा 144 लागू