Theft in Retired Justice’s Bungalow : रिटायर्ड जस्टिस के बंगले में नकाबपोशों ने चोरी की, 20 मिनिट में बहुत कुछ ले गए!

760

Theft in Retired Justice’s Bungalow : रिटायर्ड जस्टिस के बंगले में नकाबपोशों ने चोरी की, 20 मिनिट में बहुत कुछ ले गए!

किसी की नींद नहीं खुली, चोरी की वारदात कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई!

Indore : खुड़ैल थाना क्षेत्र स्थित प्रगति पार्क कॉलोनी में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई। रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के बंगले में तीन नकाबपोश बदमाश घुस आए और उनके कारोबारी बेटे के कमरे से सोने-चाँदी के आभूषण व नकदी चुराकर ले गए।

चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के समय कारोबारी बेटा कमरे में ही सो रहा था। एक बदमाश उसके सिरहाने लोहे की रॉड (लठ) ताने खड़ा रहा, ताकि नींद खुलने पर तुरंत हमला कर सके। चोरी की यह वारदात कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो बदमाश अलमारी खंगाल रहे थे,जबकि तीसरा दरवाजे के पास पहरा दे रहा था।

कमरे में सायरन भी बजने लगा, लेकिन कारोबारी की नींद नहीं खुली। वारदात के बाद बदमाश दीवार फाँदकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। खुड़ैल थाना पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

आशंका है कि बदमाशों ने पहले से रेकी की थी। उन्हें घर की संरचना व अंदरूनी व्यवस्था की पूरी जानकारी थी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की भी जाँच कर रही है। इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में भय का माहौल है। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने और रात में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की माँग की है।