LIC चेयरमैन की रेस में है 4 MD

582

LIC चेयरमैन की रेस में है 4 MD

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेशन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन के लिए 4 MD रेस में हैं।
माना जा रहा है कि फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो अब कभी भी इंटरव्यू लेकर LIC के चेयरमैन का चुनाव इस महीने में कर सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन चार मैनेजिंग डायरेक्टर में से कोई एक चेयरमैन के पद पर आसीन होगा।

वर्तमान में सिद्धार्थ मोहंती कार्यवाहक चेयरमैन के रूप में एम आर कुमार के रिटायरमेंट होने के बाद काम कर रहे हैं। अगर वे नियमित चेयरमैन नहीं बनते हैं तो जून में रिटायर हो जाएंगे। तबलेश पांडे भी इस दौड़ में हैं जो बीसी पटनायक की जगह नियुक्त किए गए हैं क्योंकि बीसी पटनायक 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा मिनी आईपे और एम जगन्नाथ भी इस दौड़ में शामिल हैं।