There is No Influence of Gandhi on BJP : भाजपा के ऊपर राहुल या किसी गांधी का कोई प्रभाव नहीं!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ऊपर राहुल गांधी हो या किसी भी गांधी का कोई प्रभाव नहीं! हमारे ऊपर प्रभाव है, तो सिर्फ एक ही नेता का वो है नरेंद्र मोदी। उनके लिए भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में हम लोग काम करते है।
आज कैलाश विजयवर्गीय धार के दौरे पर आए और भाजपा कार्यालय में आयोजित विशेष जनसंपर्क अभियान की कार्य योजना में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मुझे मालवा निमाड़ आते हुए 40 साल हो गए। तब राहुल गांधी राजनीति में भी नहीं आए थे तब से मैं यहां आ रहा हूं। ऐसा कोई चुनाव नहीं है जिसमें मैंने पूरे मालवा-निमाड़ में काम नहीं किया हो। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के ऊपर राहुल गांधी हो या किसी भी गांधी का कोई प्रभाव नहीं, हमारे ऊपर प्रभाव है तो सिर्फ एक ही नेता का वो है नरेंद्र मोदी।
हमारा उद्देश्य बहुत साफ है। हम लोग सरकार में है तो देश की सेवा करेंगे। हम सरकार में है तो समाज की सेवा के लिए, हम सरकार में है तो भारत को विष्व गुरू बनाने के लिए हैं। हम कुर्सी के लिए राजनीति नहीं करते जिस प्रकार अन्य दल करते है। इसलिए तुष्टीकरण पर भी हमारा विश्वास नहीं। लोग तुष्टीकरण की बात करते है हमारा कोई विश्वास नहीं। हमारा सिर्फ एक ही नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। ये हमारा और भारतीय जनता पार्टी का काम करने का सूत्र है समाज के बीच में।
इसलिए भारतीय जनता पार्टी के लिए किसी का कोई ऐलान असर नहीं करता। ये हमारी कार्य योजना में है और चुनाव में फिर आता रहूंगा। राहुल गांधी पिछली बार मंदसौर में कहकर गए थे कि 7 दिन में किसानों का कर्जा माफ होगा। अगर कर्जा माफ नहीं हुआ तो मैं मुख्यमंत्री हटा दूंगा। 15 महीने मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ जी से पूछा किसी किसान का कर्जा माफ हुआ क्या। उन्होंने कहा था कि बेरोजगार नौजवानों को रोजगार भत्ता देंगे, प्रदेश के किसी बेरोजगार नौजवानों को रोजगार भत्ता मिला क्या! इसलिए राहुल जी की बात पर मध्यप्रदेश में कौन विश्वास करेगा।
हमने लगातार इस प्रदेश में सेवा की है। 20 साल से हम सरकार में है 15 महीने माईनस कर दीजिए। हमने प्रदेश की जनता का विश्वास जीता है। अभी तो उनकी पार्टी के अंदर काफी लडाई झगडा हो रहा है। अभी राहुल जी की बैठक के अंदर मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर भी विवाद हो गया। जब पत्रकार ने पूछा की कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे क्या तो वह बिना उत्तर दिए चले गए।
धार के वरिष्ठ पत्रकार हैं|