

TI Suicidal Case: आशी राजा की संपत्ति का पता लगा रही पुलिस,खंगाले जा रहे बैंक खाते, सोनू ठाकुर से चल रही पूछताछ
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर- TI Suicidal Case: छतरपुर के TI अरविंद कुजूर आत्महत्या मामले में पुलिस आशी राजा की संपत्ति का पता लगा रही है। इस सिलसिले में आशी के बैंक खाते खंगाले जा रहे। इसी के साथ सोनू ठाकुर से पूछताछ की जा रही है।
छतरपुर के TI अरविंद कुजूर मामले में पुलिस की विवेचना लगातार जारी है। बीते रोज प्रकरण की प्रमुख संदेही आशी राजा और उसके सहयोगी सोनू ठाकुर को पुलिस ने पकड़ा था। दोनों से पूछताछ किए जाने के साथ-साथ पुलिस ने आशी राजा की संपत्ति का पता लगाना भी शुरु कर कर दिया है।
Read More…
TI Suicide Case: पुलिस के हाथ लगी संदिग्ध युवती और उसका साथी, 10 से 15 लोगों से की जा रही पूछताछ!
सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि आशी राजा, सोनू ठाकुर सहित अन्य लोगों से पूछताछ के दौरान जो-जो तथ्य सामने आ रहे हैं, सभी को विवेचना में लिया जा रहा है। आशी राजा के बैंक खातों के स्टेटमेंट और उसके पास मौजूद संपत्ति की भी जांच की जा रही है।
सीएसपी के मुताबिक दिवंगत TI श्री कुजूर को ब्लैकमेल कर जो भी संपत्ति हासिल की गई थी, उसका भी पता लगाया जा रहा है।