Tragedy at Bagli:तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

526

Bagli(Dewas): मंगलवार को बागली अनुभाग की उदयनगर तहसील के ग्राम पटाखाल में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। कहा जा रहा कि दोनों बच्चे तालाब पर नहाने के लिए गए थे। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत निमनपुर के गांव पाटाखाल के रोशन(6 वर्ष) और मोहित पिता कोमल मौर्य (7 वर्ष) देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया। जब बहुत तलाशने पर भी दोनों भाई गांव में नहीं मिले तो उन्हे गांव के लगभग 500 मीटर दूर स्थित तालाब के आसपास तलाशा गया। तालाब के पास बच्चों के कपड़े मिले जिस पर तालाब में तलाशा गया तो रात्रि लगभग 8 बजे दोनों के शव मिले। सूचना उदयनगर पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी पतिराम डाबर घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पीएम के लिए उदयनगर भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। बुधवार सुबह दोनों शवों का परीक्षण हुआ। थाना प्रभारी डाबर ने बताया कि संभावना है कि दोनों बच्चे तालाब पर नहाने के लिए गए थे, जिसमें वे डूब गए।