Tragic accident: हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ दर्दनाक हादसा, श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत.

460

Tragic accident:हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ दर्दनाक हादसा, श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत.

हरियाणा के गुरुग्राम में हुए एक हादसे की तस्वीरों ने सबको सन्न कर दिया है…श्मशान घाट के पास मौत ने ऐसा झपट्टा मारा कि 4 जिंदगी पल भर में खत्म हो गईं…दीवार गिरने की वजह से ये हादसा हुआ..कई घरों में मातम पसरा है..तो कुछ लोग घायलों के बचने की दुआ कर रहे हैं.

पुलिस ने कहा कि मदनपुरी श्मशान घाट की देखरेख करने और प्रबंधन समिति के सदस्य फरार हैं और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है।

यह घटना शमशान घाट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। तस्वीर में, अर्जुन नगर कॉलोनी के कुछ निवासियों को शमशान घाट की चारदीवारी के पास कुर्सियों पर बैठे देखा जा सकता है, तभी अचानक दीवार गिर जाती है। उनके घर श्मशान घाट के पीछे है

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से चार को देवी दयाल (70), कृष्ण (52), मनोज गाबा (41) और नाबालिग लड़की को मृत घोषित कर दिया गया।