Tragic Incident: भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव के लड्डू पर्व का स्टेज गिरा, 7 की मौत, 80 घायल

339

Tragic Incident: भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव के लड्डू पर्व का स्टेज गिरा, 7 की मौत, 80 घायल

Tragic Incident: भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव के लड्डू पर्व का स्टेज अचानक गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के बागपत में आज सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव के दौरान, लड्डू पर्व मनाया जा रहा था. इसी दौरान परिसर में बना लकड़ी का स्टेज अचानक से ढह गया. जिसके बाद कई लोग इस स्टेज के नीचे दब गए. इस हादसे के बाद परिसर में भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 80 से ज्यादा श्रद्धालु स्टेज के नीचे दबने और भगदड़ के चलते घायल हो गए हैं.

IMG 20250128 WA0087

बता दें कि ये हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर मंगलवार सुबह हुआ. यहां के जिस परिसर में लड्डू महोत्सव बनाया जा रहा था वहां बल्ली से बना स्टेज अचानक ढह गया, इस दौरान कई लोग उसके नीचे दब गए. इतना ही नहीं, घटना के बाद मौके पर भगदड़ भी मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया.

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 6 से 7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम अस्मिता लाल और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जान रहे हैं.