Tragic Road Accident: दर्दनाक हादसे में 3 की मौत, एक गंभीर, कार खड़े ट्राले में घुसी

993

Tragic Road Accident: दर्दनाक हादसे में 3 की मौत, एक गंभीर,कार खड़े ट्राले में घुसी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । मंदसौर से एक दर्दनाक खबर आ रही है। एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर घायल हो गया है। आरंभिक सूचना में राजस्थान के सांवरिया मंदिर दर्शन को जा रहे मक्सी उज्जैन के चार युवकों की कार खड़े ट्राले में जा घुसी । बीती रात 3 बजे के दरम्यान यह हादसा हुआ ।

*तीन युवकों को हुई मौत-* मृतकों के नाम
संजय पिता सन्तोष सिंह , विजय सिंह राणा , ऋतिक उर्फ दिलीप दारिया बताये गए हैं ।

IMG 20230516 WA0011

*हादसा दर्दनाक हुआ -* प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तेज गति में थी और सड़क मार्ग पर खड़े ट्राले में पीछे से घुसी , मौके पर ही तीन युवकों का प्राणान्त हो गया । शव परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर जाने की सूचना है ।

एक अन्य गम्भीर घायल लक्की का इलाज मंदसौर के जिला अस्पताल में चल रहा है

मंदसौर के मुल्तानपूरा चौराहे पर वायडी नगर थाना क्षेत्र का मामला । पुलिस मौके पर पहुंची और एकत्र भीड़ को हटाकर व्यवस्था की । मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक एवं घायल मक्सीरोड माधव नगर क्षेत्र उज्जैन के रहने वाले हैं ।
विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है।