Trick on Corporation Commissioner : निगम कमिश्नर की कार पर तंत्र-मंत्र किया निम्बू फेंका!
Indore : अभी तक टोने-टोटके की घटनाएं गांवों में सुनी जाती थी। लेकिन, अब इंदौर जैसे बड़े शहर में भी ऐसी घटनाएं होने लगी। खास बात यह कि ये किसी गली-मोहल्ले में नहीं हुआ, बल्कि टोटका करने वाला नगर निगम का अधिकारी है और जिस पर टोटका किया गया, वो हैं नगर निगम की कमिश्नर आईएएस हर्षिका सिंह। ये घटना भी निगम कमिश्नर के सिटी बस ऑफिस में ही हुई। लेकिन, मामला छुपा नहीं रहा।
निगम कमिश्नर ने इस मामले की शिकायत का आवेदन इंदौर कमिश्नर के साथ संयोगितागंज पुलिस को दिया है। मामले की पड़ताल की गई और सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना की पुष्टि की गई। इसके बाद पता चला कि ये कारनामा करने वाला मेयर का पीए निखिल कुलमी है, जिसने कथित तंत्र-मंत्र किया निम्बू काटकर निगम कमिश्नर की कार पर फेंका था।
फुटेज देखने के बाद निगम कमिश्नर ने तत्काल अफसरों के सामने मेयर के पीए को तलब किया और जमकर फटकार लगाई। इस मामले की शिकायत भोपाल तक की गई है। निगम के सूत्रों ने बताया कि निगम कमिश्रर हर्षिका सिंह के आने के बाद निखिल कुलमी की मनमानी बिल्कुल नहीं चल रही। इस कारण वे परेशान हैं। शायद इसीलिए उन्होंने टोटका करके अपना मतलब साधने की कोशिश की, लेकिन उलटे फंस गए।
पुलिस को शिकायत की गई
निगम कमिश्नर ने संयोगितागंज पुलिस को अपनी लिखित शिकायत में निगम अधिकारी निखिल कुलमी के कृत्य बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस संदिग्ध घटना के बारे में लिखा है। उनकी शिकायत के मुताबिक, निखिल कुलमी ने 16 अक्टूबर की दोपहर 12-1 बजे सिटी बस कार्यालय में उनकी कार के आगे नींबू काटकर फेंका, जो अशोभनीय कृत्य होने के साथ संदेहास्पद भी है। ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरो में रिकॉर्ड हुई, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया।
यह थी टोटका करने की घटना
इस बारे में बताया गया कि 16 अक्टूबर की सुबह निखिल कुलमी कुछ भाजपा नेता और कर्मचारियों के साथ नलखेड़ा के माता मंदिर गए थे। यहां पूजा-पाठ के बाद उन्होंने वहां से तंत्र-मंत्र किए हुए नींबू लिए और इंदौर आ गए। वे सीधे कमिश्नर के सिटी ऑफिस पहुंचे और उनकी कार के सामने नींबू डालकर वहां से निकल गए। लेकिन, वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने यह पूरी घटना देख ली। लेकिन, वह डर के कारण खामोश रहा, क्योंकि निखिल कुलमी भी अफसर है। लेकिन, गार्ड ने इस घटना की जानकारी निगम कमिश्नर के ड्राइवर को दे दी। जब ड्राइवर निगम कमिश्नर को लेकर घर पहुंचा, तो उसने निगम कमिश्नर को निखिल कुलमी के निम्बू डालने के बारे में बताया। इससे हर्षिका सिंह नाराज हुई और तत्काल सभी अधिकारियों को ऑफिस बुलवाया।
मांगी माफी, पर मामला भोपाल पहुंचा
निगम कमिश्नर ने सिटी बस ऑफिस में मीटिंग बुलाकर सभी अफसरों को इस घटना की जानकारी दी और सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए निखिल कुलमी के कृत्य के बारे में बताया। यह सुनकर मेयर के पीए घबरा गए और उन्होंने सबके सामने माफी मांगी। लेकिन, मौजूद अफसरों ने कहा कि इस पर कार्रवाई की जाना चाहिए। इसके बाद हर्षिका सिंह ने इस बात की जानकारी भोपाल में अपने वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्यमंत्री को दी।