Trump – Putin Meeting: ट्रंप ने रूसी तेल पर टैरिफ की योजना पर अपना रुख नरम किया

599

Trump – Putin Meeting: ट्रंप ने रूसी तेल पर टैरिफ की योजना पर अपना रुख नरम किया

Alaska: अलास्का में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया अहम बैठक के बाद ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर लगने वाले टैरिफ को लेकर अपना रुख नरम किया है। फॉक्स न्यूज़ के प्रसिद्ध पत्रकार सीन हैनिटी से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि फिलहाल उन्हें रूसी तेल से जुड़े भारी टैरिफ या प्रतिबंध लगाने की कोई जरूरत नहीं लग रही, हालांकि आने वाले दो-तीन हफ्तों में इस पर फिर से विचार किया जा सकता है।

ट्रम्प ने अपनी बातचीत में बताया, “आज जो हुआ, उसके बाद मुझे लगता है कि इस विषय पर अभी सोचना जरूरी नहीं है। हो सकता है भविष्य में स्थिति के हिसाब से दो या तीन हफ्ते बाद मैं इस पर दोबारा विचार करूं।” इस बयान से पता चलता है कि ट्रंप ने पुतिन से हुई वार्ता को सकारात्मक अनुभव के रूप में लिया है और इससे उनकी नीति के स्वर में बदलाव देखने को मिल रहा है।

जहां पहले ट्रंप ने कड़े सुर में रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर भारी टैरिफ लगाने और भारत जैसे देशों को यूक्रेन युद्ध में रूस का समर्थन देने का आरोप लगाते हुए कड़ा रुख अपनाया था, वहीं अब उनकी यह नरमी संकेत देती है कि आने वाले समय में उनका रुख परिस्थितियों के अनुसार बदल सकता है।

ट्रम्प-पुतिन की ये मुलाकात वैश्विक राजनीति और यूक्रेन युद्ध के बीच एक महत्वपूर्ण मोड़ मानी जा रही है। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत ने पश्चिमी देशों के रूस के खिलाफ कड़े रुख में अब तक की कुछ कुटिलताओं को खत्म करने का संकेत दिया है।