Two More Cheetahs Died In Kuno : कूनो में दो और चीतों की मौत,एक की हालत अभी भी गंभीर

दो महीने में 6 चीतों की गई जान,

576

Two More Cheetahs Died In Kuno : कूनो में दो और चीतों की मौत,एक की हालत अभी भी गंभीर

श्योपुर: कूनो में दो और चीतों की मौत, एक गंभीर:मादा चीता ज्वाला के दो शावकों ने तोड़ा दम; दो महीने में 6 चीतों की गई जान, 18 बचे नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 27 मार्च को 4 शावकों को जन्म दिया था। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 2 और चीतों की मौत हो गई। गुरुवार को मादा चीता ज्वाला के 2 शावकों की जान चली गई।

  विगत वर्ष  17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका से भी 12 चीतों की दूसरी खेप भी यहां लाकर बसाई गई थी.24 मई को नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था. इनमें से एक शावक की मौत मंगलवार यानी 23 मई को हो गई.

PM Modi Release Cheetahs To Kuno National Park Special Arrangements Made For Protection Of Big Cats In MP | Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में अब नजर आएंगे अफ्रीकन चीते, जानिए

अब पार्क में 17 चीते मौजूद हैं. सूत्रों ज्ञात जानकारी है कि कूनो नेशनल पार्क में एक शावक चीते की मौत के बाद 3 अन्य शावकों की स्थिति भी ठीक नहीं लग रही थी, इसे ध्यान में रखते हुए कूनो वन्य प्राणी चिकित्सकों की देखरेख में तीनों शावकों को रखा गया था। अधिक तापमान होने और लू के चलते इनकी तबीयत खराब होना बताई गई है। गुरुवार को उपचार के दौरान इनमें से दो की मौत हो गई है। एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

7c64ae20 814a 4b8c b46e 106865f9e457

9 मई को मादा चीता दक्षा घायल अवस्था में मिली थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मादा चीता दक्षा बाड़ा नंबर-1 में थी और नजदीक ही बने बाडे नंबर-7 से से दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते वायु और अग्नि को छोड़ा गया था. नर चीतों ने मेटिंग (प्रजनन) के दौरान दक्षा पर हमला कर दिया था. पशु चिकित्सकों के अनुसार, नर चीतों का मेटिंग के दौरान मादा के साथ हिंसक व्यवहार सामान्य है. ऐसी स्थिति में मॉनिटरिंग टीम उनके बीच दखलअंदाजी भी नहीं कर पाती है.

Aditya Singh Rajput Death:बेटे के अंतिम संस्कार में बदहवास मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

अनुपमा’ फेम एक्टर नितिश पांडे का हार्ट अटैक से निधन , होटल के कमरे में मिली लाश