चार पहिया वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत

566
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

चार पहिया वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत

सतीश सोनी की रिपोर्ट

Ujjain : जिले के उन्हेल में बुधवार बीती रात चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें सास और दामाद की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार कमल 45 पिता प्रभुलाल जायसवाल निवासी जबरन कॉलोनी नागदा, उल्का देवी 60 पति भुरा प्रसाद साहनी निवासी गवर्नमेंट कॉलोनी नागदा को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर उज्जैन से नागदा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

पुलिस ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंचाया जहां डॉक्टर ने कमल एवं उल्का देवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Bus brake failed; 5 गाड़ियों में मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल 

प्रतिबंधित उल्फा के खूंखार कमांडर रहे हीरा MP में तलाश रहे राजनीतिक जमीन