MPBSE MP Board 10th 12th Result 2023: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, छात्राएं आगे रहीं

978
MPBSE MP Board 10th 12th Result 2023:

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2023:एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, छात्राएं आगे रहीं

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दोपहर 12.30 बजे एमपी बोर्ड कार्यालय भोपाल के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित सभागार में आयोजित समारोह के दौरान परिणाम की घोषणा की. इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में 66.47 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं, 60.26% छात्र पास हुए हैं. एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 58.75 प्रतिशत रहा है और 10वीं का 63.29%. 12वीं कॉमर्स में प्रिंसी खेमासरा को टॉपर घोषित किया गया है.

MP Board 10th 12th Result 2023: एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के स्टेप
एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट करें.
यहां 10वीं या 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
यहां रोल नंबर सहित मांगी गई जानकारियां सबमिट करें.
रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 63.29% परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण, छात्राएं आगे रहीं

प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित हो गया। परिणाम दोपहर 12.27 बजे मंडल मुख्‍यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया। रिजल्ट 63.29% रहा। यह पिछले साल से 3.75% अधिक है। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। टॉप टेन में 254 स्टूडेंट आए हैं। दोपहर साढ़े बारह बजे स्‍कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री इंदर सिंह परमार ने माशिमं के आडिटोरियम में सिंगल क्‍लिक के माध्‍यम से रिजल्‍ट जारी किया। इसके साथ-साथ 12वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए गए। दसवीं में मृदुल पाल ने प्रदेशभर में शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त किया है। दसवीं में छात्रों के मुकाबले एक बार फिर छात्राएं आगे रहीं। दसवीं में 66 फीसदी से अधिक छात्राएं सफल रहीं।

Also Read: MP Board Result : आज दोपहर खुलेगा MP बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट,ऐसे जाने अपना रिजल्ट!

इंदौर के मृदुल पाल प्रदेश में टॉपर रहे। इंदौर की प्राची अग्रवाल दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर अनुभव गुप्ता उमरिया, अभिषेक परमार अकोदिया, उन्नति अग्रवाल टीकमगढ़, राधा साहू डाबर, सुक्षिशा कटारे और प्रिया ठाकरे रही।

10वीं की परीक्षा में इस वर्ष 63.20% नियमित परीक्षार्थी तथा 17.11% परीक्षार्थी सफल रहे हैं। 60.20% नियमित छात्र एवं 66.47% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई है। प्रदेश में कुल 3654 परीक्षा केन्द्रों पर दसवीं की परीक्षायें आयोजित की गई थी, जिनमें नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 815364 तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 130971 बच्‍चे शामिल हुये। परीक्षा में 104 नकल प्रकरण बने जो विगत वर्षों में न्यूनतम है।

Also Read: Women blessed IAS Tina Dabi:‘ ‘दूधो नहाओ पूतो फलो’ IAS टीना डाबी को महिलाओं ने दिया आशीर्वाद

गुरुवार को 815202 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 339441 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 173200 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3224 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 51,5955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 63.29% रहा है। 82335 परीक्षार्थियों ने पूरक की मात्रा की है। इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 60.26% रहा। छात्राओं का परीक्षाफल 66.47% रहा है।

WhatsApp Image 2023 05 25 at 13.21.08

WhatsApp Image 2023 05 25 at 13.21.09

WhatsApp Image 2023 05 25 at 13.21.09 1

WhatsApp Image 2023 05 25 at 13.21.09 2

WhatsApp Image 2023 05 25 at 13.21.10

WhatsApp Image 2023 05 25 at 13.21.10 1