साढ़े 36 किलो चांदी के आभूषणों के साथ 2 युवक पकड़ाए

1069

साढ़े 36 किलो चांदी के आभूषणों के साथ 2 युवक पकड़ाए

Ratlam : विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की आचार संहिता लागू होते ही प्रदेश भर में पुलिस हरकत में आई हैं। और चप्पे चप्पे पर पुलिस निगाहें रख रहीं ऐसे में सैलाना पुलिस को चेकिंग के दौरान रतलाम-बांसवाड़ा बस में 2 भाईयों की तलाशी लेने पर उनके पास रखें 2 बेग में 36 किलो 750 ग्राम से अधिक चांदी के विभिन्न डिजाइनों के आभूषण और अन्य आभूषण निर्माण में काम आने वाले चांदी का रॉमटेरियल मिला हैं।जिसके बिल मांगने पर वह बता नहीं सके।पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया हैं और पूछताछ कर रही हैं।बता दें कि पकड़े गए चांदी के आभूषणों की कीमत साढ़े छब्बीस लाख रुपए हैं।

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*
सोमवार की सुबह रतलाम बांसवाड़ा बस में 2 भाई प्रताप और बहादुर पिता खुण्डी निवासी नाई की मंडी डागर चौराहा आगरा नाम के युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास चांदी के बेग मिलने पर उनसे बिल मांगने पर वह बता नहीं सके।इसलिए चांदी जप्त कर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
अय्यूब खान

*देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं थाना प्रभारी*