Ujjain News: महाकाल मंदिर में 25 मार्च को गर्भगृह में लगी आग से झुलसे सेवक की मौत!

मंदिर में धुलेंडी पर केमिकल युक्त गुलाल उड़ाने से लगी थी आग

716

Ujjain News: महाकाल मंदिर में 25 मार्च को गर्भगृह में लगी आग से झुलसे सेवक की मौत!

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन में गत 25 मार्च धुलेंडी के दिन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से झुलसे अस्सी वर्षीय सेवक सत्यनारायण सोनी की मौत हो गई। उन्होंने बुधवार सुबह मुंबई के अस्पताल में दम तोड़ा।
सेवक सत्यनारायण सोनी गंभीर रूप से झुलसे थे। पहले उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से मुंबई भेजा गया था।
बता दे कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में धुलेंडी की सुबह भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल से होली खेलते समय गर्भगृह में आग लग गई थी। पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए थे। घायलों में 9 को उपचार के लिए इंदौर भेजा गया था। 5 का इलाज उज्जैन में ही चला। अभी भी इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में पुजारी पुत्र मनोज शर्मा,पुजारी संजय शर्मा और सेवक चिंतामण भर्ती हैं।
घटना के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे।घटना की जांच अपर कलेक्टर मृणाल मीणा और एडीएम अनुकूल जैन कर रिपोर्ट दी थी।
आग लगाने की घटना की जांच में सामने आया था कि केमिकल युक्त गुलाल फेंकने से आग भड़की थी और मंदिर में हादसा हो गया था।