Unwanted Firing: बिन बुलाए विवाह में पहुंचे पुलिस कर्मी ने कट्टे से की ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 साल की मासूम गंभीर रूप से घायल

357

Unwanted Firing: बिन बुलाए विवाह में पहुंचे पुलिस कर्मी ने कट्टे से की ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 साल की मासूम गंभीर रूप से घायल

ग्वालियर- विवाह समारोह में बिन बुलाए पहुंचे पुलिस कर्मी द्वारा देसी कट्टे से ताबड़तोड़ फायर ठोकने का मामला ग्वालियर शहर से सामने आया है जहां देसी कट्टे से किए गए फायर से निकले छर्रों से एक 10 साल की मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई।मासूम के परिजनों में तत्काल उसे अस्पताल भर्ती कराया जहां मासूम का इलाज जारी है। पीड़ित परिवार का आरोप है की घटना के 24 घंटे बीच जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

ग्वालियर शहर के थाना हजीरा क्षेत्र के राजीव आवास में रहने वाले सिकरवार परिवार में मंगलवार को विवाह समारोह की धूम थी मंगल गीत गाए जा रहे थे.. और बच्चे गानों पर थिरक रहे थे.. इसी दौरान सरदार सिंह तोमर शराब के नशे में बिन बुलाए विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचा था इस दौरान उसने देसी कट्टे से ताबड़तोड़ एक के बाद एक फायर ठोके.. फायरिंग के दौरान 5वीं क्लास की छात्रा डोली के चेहरे छर्रे जा लगे जिससे वहा बुरी तरह से झुलस गई।आनन-फानन डॉली के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.. लेकिन घटना के 24 घंटे होने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित पक्ष आक्रोशित है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी सरदार सिंह तोमर थाना हजीरा में पदस्थ है इसलिए उनकी सुनवाई नहीं हो रही।वहीं मामला सोशल मीडिया में आने के बाद थाना हजीरा पुलिस ने सरदार सिंह तोमर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अपराध में इस्तेमाल किया गया अवैध देसी कट्टा उसे बरामद नहीं कर सकी है.. पूछताछ के दौरान सरदार सिंह तोमर ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद उसने कट्टा पास में बह रहे नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने नाले में भी कट्टे को तलाशा लेकिन कट्टा बरामद नहीं हो सका। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है।