UPSC Results 2021: ऐश्वर्य वर्मा ने उज्जैन के साथ MP का भी बढ़ाया मान, पुरुष वर्ग में ऑल इंडिया 1st, ओवर ऑल 4th रेंक
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन। UPSC की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार है। हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थियों द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन किया जाता हैं, लेकिन कुछ ही इस कठिन परीक्षा में सफल हो पाते है।
इस परीक्षा में उज्जैन निवासी एक छात्र ने ऑल इंडिया पुरुष वर्ग में पहली और ओवर ऑल चौथी रैंक हासिल करते हुए उज्जैन शहर एवं मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट कर ऐश्वर्य वर्मा को बधाई दी।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चतुर्थ स्थान पर चयनित होकर मध्य प्रदेश के उज्जैन के श्री ऐश्वर्य वर्मा ने मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है।
मेरी बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 30, 2022
उज्जैन के महानंदा में रहने वाले ऐश्वर्य वर्मा वर्ष 2017 से दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे थे। पांच साल की अथक मेहनत के बाद उन्हें UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया में चौथी और पुरुष वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है।
ऐश्वर्य को IAS मिलना तय है। उज्जैन के महानंदा नगर में रहकर पले बढ़े ऐश्वर्य ने कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई उज्जैन में रहकर की है।
ऐश्वर्य के पिता विवेक वर्मा बैंक ऑफ बड़ोदा में कार्यरत है एवं उनकी उत्तराखंड में पोस्टिंग होने के बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने उत्तराखंड से ही की है।
ऐश्वर्य ने बताया उन्होंने बी. टेक. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई गोविंद वल्लभपंत विश्वविद्यालय पंथ नगर उत्तराखंड से की है।
बाद में सिविल सेवा परीक्षा के लिए दिल्ली में रहकर UPSC की पढ़ाई की तैयारी की । ऐश्वर्य ने कहा की UPSC परीक्षा के लिए वर्ष 2017 से तैयारी की।
Read More… KISSA-A-IAS: इन दिनों चर्चा में हैं यह हाई प्रोफाइल IAS दम्पति
इसके बाद दो साल कोविड के कारण उज्जैन आकर तैयारी में जुटे रहे, यह मेरा चौथा प्रयास है जिसमे मुझे सफलता मिली है। वर्तमान में वे पिताजी के पास बरेली में है।
UPSC की तैयारी के दौरान मोबाइल से भी पढ़ाई करता रहा। ऐश्वर्य ने कहा दोस्तो के सपोर्ट व माता पिता एवं गुरु के आशीर्वाद के बिना किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त नही की जा सकती।