फुटपाथ पर लगे टीके, डोर टू डोर गली गली लग रहे टीके

सब्जीवालों को टीका लगाने का वीडियो वायरल

752

 

छतरपुर: अब कोई न छूटे की थीम पर वैक्सीनेशन केन्द्रों एवं घर-घर जाकर डोर टू डोर किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम कदारी के हाट बाजार में एएनएम सुमन गुप्ता की टीम ने लोगों का किया टीकाकरण किया है जिसमें सब्जी बेचने वालों का टीकाकरण किया गया जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

देखिए वीडियो-