CM Made Tea for Sister : जब बहन के लिए भाई CM डॉ मोहन यादव ने बनाई चाय, कहा कि आज चाय बहन नहीं बनाएगी!

438

CM Made Tea for Sister : जब बहन के लिए भाई CM डॉ मोहन यादव ने बनाई चाय, कहा कि आज चाय बहन नहीं बनाएगी! 

 

देखिए, X पर पोस्ट में वीडियो!

 

Chitrakut : यदि मुख्यमंत्री अपना सफर रोककर अचानक चाय वाली बहन की दुकान पर पहुंचकर चाय बनाने लगे तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज अपने चित्रकूट दौरे के दौरान कामदगिरि मंदिर परिक्रमा के रास्ते में अचानक एक महिला की चाय की दुकान को देखकर अपना काफिला रोक दिया।

बैरिकेड लांघकर वे घर की दहलीज पर लगी चाय की दुकान पर पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि आज चाय बहन नहीं, भाई बनाएगा और चाय बनाना शुरू कर दी। इस बीच मुख्यमंत्री की पत्नी सीमा यादव, जो उनके साथ ही परिक्रमा कर रही थी, भी वहां आ गई। सीमा यादव ने मुख्यमंत्री को चाय बनाने को लेकर कुछ टिप्स भी दी। मुख्यमंत्री ने अदरक कूटकर उबलती चाय में डाला।

फिर चाय बनाकर अपनी बहन यानी दुकान वाली महिला को दी और वहां उपस्थित कुछ और लोगों और मंदिर के पुजारी को भी चाय दी। उन्होंने अपनी बहन के नाते महिला को चाय के बदले कुछ राशि भी भेंट की।