VIDEO: फिर रोड पर दिखे एक साथ 3 बाघ, लोगों ने नजारा किया कैमरे में कैद

918

पन्ना से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Panna MP: पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों के कुनबे में बढ़ोतरी हो रही है और 543 वर्ग किलोमीटर का कोर जोन एरिया अब बाघों के लिए छोटा पड़ रहा है। इस टाइगर रिजर्व में 70 से अधिक बाघ हो गए हैं। ऐसे में अपने रहवास की तलाश में बाघ पन्ना सिमरिया रोड पर चहलकदमी करते नजर आए।

देखिये बाघों की चहलकदमी का रोमांचक वीडियो-

 

दरअसल यह एक वयस्क बाघ है और अपना रहवास ढूंढने के लिए कोर जोन से निकलकर बफर जोन क्षेत्र में निकले हैं।

यहां 543 वर्ग किलोमीटर के कोर जोन एरिया में सिर्फ 35 से अधिक बाघ नहीं रह सकते। ऐसे में बाघ के लिए कोर जोन का एरिया छोटा पड़ रहा है। इससे बाघ निकलकर इंसानी बस्ती की तरफ अपना मूवमेंट कर रहे हैं।