Video Viral: पेंच टाइगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर बघीरा ने दिए दीदार, देश-विदेश से घूमने आए पर्यटक रोमांचित और उत्साहित

2847

Video Viral: पेंच टाइगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर बघीरा ने दिए दीदार, देश-विदेश से घूमने आए पर्यटक रोमांचित और उत्साहित

भोपाल: MP में सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में देश विदेश से घूमने आए पर्यटकों को सफारी के दौरान पेंच टाइगर रिजर्व का सबसे पसंदीदा ब्लैक पैंथर बघीरा का दीदार हुआ। बघीरा का दीदार करते ही पर्यटक काफी उत्साहित और रोमांचित नजर आए।

पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी गेट में पर्यटक ने यह नजारे को कैमरे में कैद किया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।