Vikas Yatra: जब घोडे पर सवार होकर गांव में पहुंचे 69 वर्षीय पूर्व मंत्री!

पूर्व मंत्री ने घोडे को जमकर नचाया,पूर्व मंत्री की इस अद्भुत कला को देखकर ग्रामीण मंत्र मुग्ध!

1091

Vikas Yatra: जब घोडे पर सवार होकर गांव में पहुंचे 69 वर्षीय पूर्व मंत्री!

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के ठिबगांव में आज रात पहुंची विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के पूर्व कृषि और श्रम राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार घोडे पर सवार होकर गांव में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने दूल्हे की तरह गांव में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर अलग हटकर पूर्व मंत्री पाटीदार ने घोडे को जमकर नचाया। इस दौरान पूर्व मंत्री की कला को देखकर ग्रामीण मंत्र मुग्ध हो गये।

हालांकि इस दौरान भीड देखकर भाग रहे घोडे को अपनी घुड सवारी की कला से 69 वर्षीय पूर्व मंत्री ने काबू किया। घोड़ा नचाने के दौरान एक नही दो तीन बार भीड को देखकर बिचका लेकिन पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने घोडे की ऐसी लगाम पकड़कर कंट्रोल किया की लोगो ने जमकर ताली बजाई।

रात के अंधेरे में गांव में उत्सवी माहौल देखा गया। विकास यात्रा का पारम्परिक स्वागत ग्रामीणों ने किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने सरकार की योजना और ठिबगांव सहित खरगोन विधानसभा में विकास की गाथा बताई।

मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार का कहना था की जनता की मांग पर ही घोडे को नचाया। पाटीदार का कहना था की जनता का स्नेह है। जनता ही घोडा लेकर आई और जनता के कहने पर ही घोडे को नचा दिया। विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों में जमकर उत्साह है। प्रदेश में जब से शिवराज सिह जी सीएम बने है लगातार प्रदेश में विकास हो रहा है। देश में पीएम नरेन्द्र मोदी के विकास से दुनिया में पहचान बनी है। घोडे के बिचकने पर पाटीदार का कहना था की घोडे हमारे मजा ले रहा था हम घोडे का मजा ले रहे थे। पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने 2023 में भी भाजपा की शिवराजसिंह सरकार विकास को लेकर बनने का दावा किया।