Weather Changed : इंदौर में भारी वर्षा, देवास में ओले गिरे, उज्जैन में बिजली गिरने से 1 की मौत!

616

Weather Changed : इंदौर में भारी वर्षा, देवास में ओले गिरे, उज्जैन में बिजली गिरने से 1 की मौत!

Indore : मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। बैतूल, बालाघाट के बाद नरसिंहपुर और अब इंदौर और देवास में तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। इस बारिश से भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन फसलों को भारी नुकसान होने से किसान परेशान हैं। बेमौसम बारिश किसानों को रूला रही है। फसलों के कटने का समय है, ऐसे में किसी किसान की फसल कट चुकी है तो किसी की कटने को तैयार है। बारिश और ओलों की मार से फसल पूरी तरह से खराब हो गई। शुक्रवार की शाम देवास जिले में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई।

इंदौर में शुक्रवार शाम करीब आधे घंटे तक आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को इंदौर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया था। ऐसा ही अलर्ट 15 अप्रैल को लेकर भी जारी किया गया है। इंदौर के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का यही हाल देखने को मिलेगा। शुक्रवार शाम को बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। ऐसा ही नजारा इंदौर-देवास बाईपास पर भी देखने को मिला। यहां बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंडक बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक आंधी, बारिश और ओले का दौर जारी रह सकता है। शुक्रवार सुबह मौसम साफ रहा। दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप ने लोगों को परेशान किया, लेकिन शाम होते ही आंधी-तूफान के बाद बादल बरस पड़े। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, तो कहीं तेज बारिश हुई। कुछ इलाकों में बारिश के चलते बिजली भी प्रभावित हुई।

तेज आंधी के साथ गिरे ओले
देवास शहर सहित जिले भर में गरज चमक के साथ मूसलधार बारिश के साथ ही ओले गिरने का सिलसिला जारी है। यहां करीब आधा घंटे जमकर ओले गिरे। इसके बाद एक घंटे जमकर बारिश हुई और जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस आफत की बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। खेत, खलिहान सहित भंडारे में रखे अनाज में नमी आएगी और अनाज सड़ने भी लग सकता है।
ओलों के साथ शुरू हुई आफत की बारिश से जहां कई जगह लोग परेशान दिखे तो माता टेकरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने आनंद भी लिया। नवरात्रि के दौरान प्रसिद्ध माता टेकरी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं रोड़ पर पर पानी भरने से लोगो की गाडियों में पानी घुस गया कई लोग रोड़ पर गड्ढों में पानी भरने से गिरते नजर आए।

IMG 20240413 WA0021

उज्जैन में बिजली गिरने से 1 की मौत
उज्जैन संभाग के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार शाम अचानक तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। तेज बारिश के कारण कुछ ही समय में सड़कों पर पानी भर गया, वही हवाएं चलने के कारण मौसम में ठंडक भी छा गई। इधर चिंतामणि थाना क्षेत्र के तालोद गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। यह युवक मजदूरी का काम करता था और ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट लेकर जा रहा था। इधर उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने कृषि उपज मंडियों में अनाज को सुरक्षित रखने के आदेश दिए हैं, जिसके चलते सभी जगह से खुले में रखा अनाज हटा दिया गया। उन्होंने फसलों के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं।