Weather Today: MP में आज से तापमान में वृद्धि, लेकिन ठंडा रहेगा ग्वालियर,कश्मीर में बारिश की सम्भावना

806
Weather Today: Increase in temperature in MP from today, but Gwalior will remain cool

Weather Today: MP में आज से तापमान में वृद्धि, लेकिन ठंडा रहेगा ग्वालियर,कश्मीर में बारिश की सम्भावना

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज से तापमान में वृद्धि होगी लेकिन ग्वालियर, भिंड, मुरैना क्षेत्र में ठण्ड का असर रहेगा लेकिन शेष मध्य प्रदेश में तापमान में वृद्धि होगी।

दक्षिण और पश्चिम बादलों का मिला जुला असर आज उत्तर भारत में होगा जहाँ पर कश्मीर में आज घने बादल छाएंगे और वर्षा की सम्भावना रहेगी। इसके साथ ही लद्दाख में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। हिमांचल, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली में भी बादल छाएंगे।
केरल में वर्षा की सम्भावना कुछ हिस्सों में है।