Weather Update: दक्षिण भारत में रुख किया बादलों ने, MP में 22 मार्च तक मौसम में रहेगा उतार चढ़ाव

238

Weather Update: दक्षिण भारत में रुख किया बादलों ने, MP में 22 मार्च तक मौसम में रहेगा उतार चढ़ाव

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी हवाओं के दबाव से भारत के उत्तर पश्चिमी राज्यों में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में 22 मार्च तक तापमान में घट बढ़ चलती रहेगी। एक बार फिर भारत की दक्षिण – पश्चिम दिशा से बादलों की लहर आती दिख रही है जो महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर गुजर रही है।

मध्य प्रदेश में भी 18 से 22 मार्च तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा अधिकतम तापमान 33 से 35 के बीच चलेगा। प्रदेश में बादल भी छाए रहेंगे। 20-21 मार्च को कुछ जगह अचानक बारिश भी हो सकती है। ताजा स्थिति के अनुसार अब 23 मार्च से तापमान में वृद्धि की संभावना रहेगी।

 

दक्षिण भारत में महासागर में गत 2 दिन से बन रहा चक्रवात अब दक्षिण दिशा की ओर अग्रसर हो गया है, जिसके कारण पूर्व से आ रहे बादलों की लहर का रास्ता खुल गया है और वह भारत के केरल और तमिलनाडु राज्य की ओर बढ़ रहे हैं। आने वाले दिनों में यहां बारिश की संभावना है प्रबल हो रही है।