Weather Update : प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी, मौसम में अचानक ठंड बढ़ी

अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई संभागों में बारिश के आसार

511
MP Weather Update : इंदौर में लगातार बारिश का दौर, आसपास के जिलों में भी बूंदाबांदी

Bhopal : प्रदेश का मौसम बदलता नजर आ रहा है। हवाओं के कारण मंगलवार को मौसम में ठंडक बढ़ गई थी, बुधवार सुबह भोपाल शहर के कुछ इलाकों सहित आसपास के स्थानों में बूंदाबांदी हुई। आज सुबह से ही सूर्य बादलों से बाहर नहीं निकला। हवा का रुख उत्तरी बना रहने से अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई संभागों में बारिश हो सकती है। इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद और ग्वालियर, चंबल संभागों में रह सकता है। इसी के साथ तेज आंधी और ओले भी गिर सकते हैं।

बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में बन रहे सिस्टम के अलावा पश्चिमी विक्षोभ भी मंगलवार को उत्तर भारत में दाखिल हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम का सिस्टम के सक्रिय होने से हवाओं के साथ नमी आने लगी। प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज और कल (गुरुवार) बारिश होने का अनुमान है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गर्मी सा मौसम था, लेकिन अब मौसम का रुख पलट गया है। अचानक मौसम में बदलाव के कारण लोग गर्म कपड़ों से ढक गए। जो लोग अब तक बिना गर्म कपड़ों के बाहर निकल जाते थे, उन्हें भी बुधवार को गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना पड़ा। सूर्य नहीं निकलने के कारण काफी देर तक मौसम में ठंडक छाई रही।

भोपाल में तापमान में आई गिरावट के साथ ही हवाएं चलने से सर्दी का कहर बढ़ता नजर आ रहा है, बुधवार को सुबह 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने कम दबाव के कारण एमपी में बादल और बारिश की संभावना काफी बढ़ गई है।

खबरें और भी हैं…

जागो भोपाल, जागो मध्यप्रदेश…जगाने की जरूरत क्यों पड़ रही, दूसरी लहर का दर्द अभी भी जिंदा है…