Weather Update: कमजोर पड़ा जापानी चक्रवात, मंगलवार को चाइना में दूसरे चक्रवात का हमला, भोपाल सहित MP में कई स्थानों पर आज भारी बारिश!

भारत में उत्तर और पूर्वी राज्यों में भारी बारिश

285
Weather Update: कमजोर पड़ा जापानी चक्रवात, मंगलवार को चाइना में दूसरे चक्रवात का हमला, भोपाल सहित MP में कई स्थानों पर आज भारी बारिश!

Weather Update: कमजोर पड़ा जापानी चक्रवात, मंगलवार को चाइना में दूसरे चक्रवात का हमला, भोपाल सहित MP में कई स्थानों पर आज भारी बारिश!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत के उत्तरी भाग में पाकिस्तान से बादलों का एक जखीरा आज कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में भारी बारिश कर सकता है। इसका आंशिक असर उत्तराखंड और यूपी के पश्चिमी हिस्से में हो सकता है।

 

मध्य प्रदेश में आज पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अनुमान है। जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, मंडला और भोपाल में आज भारी बारिश हो सकती है। दोपहर बाद इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम, धार में भी अच्छी बारिश का अंदेशा है।

Weather Update: कमजोर पड़ा जापानी चक्रवात, मंगलवार को चाइना में दूसरे चक्रवात का हमला, भोपाल सहित MP में कई स्थानों पर आज भारी बारिश!

जापान के समुद्रीय इलाके में चल रहा चक्रवात तेजी से पूर्व की ओर जा रहा है, इसके कमजोर पड़ने से जापान के केवल उत्तरी भाग में वर्षा का दौर जारी है, लेकिन सुनामी की बड़ी आशंका मिट गई है।

Weather Update: कमजोर पड़ा जापानी चक्रवात, मंगलवार को चाइना में दूसरे चक्रवात का हमला, भोपाल सहित MP में कई स्थानों पर आज भारी बारिश!

दूसरी ओर चाइना में हांगकांग के समुद्र पर बना चक्रवात आज 130 km प्रतिघंटे की रफ्तार में बदल गया है। मंगलवार को ये कओहसिंग और ताइपे के रास्ते वेनझोउ में 85 km की गति से प्रवेश करेगा। यह चाइना में भारी बारिश करेगा और इससे म्यांमार और उत्तर पूर्वी भारत में घनघोर वर्षा होगी।