Weather Update: अब पश्चिम से उतरे बादल हिमाचल और उत्तराखंड में, आज से मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना 

1169

Weather Update: अब पश्चिम से उतरे बादल हिमाचल और उत्तराखंड में, आज से मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

पश्चिमी हवाएं अब बलवती हो रही है यह अब कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के रास्ते उत्तराखंड तक बादलों की चैनल बना रहीं हैं। उधर पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर चल रहा बादलों का घेरा अब चाइना से मुड़कर भारत में आ रहा है। इसलिए असम, अरुणाचल, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, बिहार, और यूपी तक बादलों का प्रवेश है वहीं बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ ने बादलों का रास्ता बन रहा है। जबकि बंगाल की खाड़ी से महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक तक बादल छाए हैं। तमिलनाडु, केरल में कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी है।

मध्य प्रदेश में बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। आज से दक्षिण पश्चिम भाग में बादल गहरे दिखाई देंगे। बारिश की संभावना कल से तेज होगी, जब इंदौर, देवास में भारी वर्षा हो सकती है। वैसे इस माह के अंत तक बारिश की स्थिति रहेगी, प्रदेश के कई हिस्सों में जहां बादल प्रभावी होंगे, वर्षा होगी।