Where is Saurabh Sharma Hiding : छापे के बाद 41 दिन तक सौरभ शर्मा भोपाल के आसपास ही छुपा रहा!

पुलिस के तलाशी अभियान पर उंगली उठी, दुबई जाने की बात महज अफवाह!

329

Where is Saurabh Sharma Hiding : छापे के बाद 41 दिन तक सौरभ शर्मा भोपाल के आसपास ही छुपा रहा!

Bhopal : काली कमाई के बेताज बादशाह और परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के बारे में यह जानकारी सामने आई कि 19 दिसंबर को लोकायुक्त छापे के बाद से सौरभ कहीं बाहर नहीं गया। वह भोपाल के पास एक फार्म हाउस में ही फरारी काट रहा था। जांच कर रही एजेंसी लोकायुक्त, आयकर और ईडी को चकमा देता रहा। यह भी कहा जा रहा है कि उसके दुबई जाने की अफवाह महज ध्यान हटाने के लिए फैलाई गई थी। पुलिस ने भी गंभीरता से उसकी तलाश करने के बजाए उसका इंतजार किया।

गिरफ्तारी से एक दिन पहले सौरभ ने अपने वकील के साथ लोकायुक्त की विशेष अदालत में सरेंडर के लिए आवेदन किया है। बताते हैं कि पुलिस को इसकी कोई खबर नही मिली और न ये पता चला कि कोर्ट के बाद वह कहां गया! इस बात की आधिकारिक पुष्टि किसी भी एजेंसी ने नहीं की। पुलिस ने यह पता करने की कोशिश भी नही की। जबकि, सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा सकता था। छापे के बाद से किसी भी एजेंसी ने सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी पर जोर ही नहीं दिया।

डीजी लोकायुक्त जयदेव प्रसाद ने भी दावा किया कि सौरभ शर्मा को भोपाल के एक लोकेशन से अरेस्ट किया गया। हालांकि, उन्होंने लोकेशन नहीं बताई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि लुकआउट नोटिस के बाद सौरभ शर्मा दुबई से वापस कैसे आ गया और किसी को भनक तक नहीं लगी। दूसरा सवाल यह कि वह दुबई से यहां कयों आया! इस मामले में तीसरा सवाल यह कि यदि वह दुबई गया ही नहीं तो ये एजेंसियां कहां पर उसकी तलाश कर रहीं थीं।

सौरभ के करीबी सूत्रों ने बताया कि उसके दुबई भागने की अफवाह फैलाई गई थी, जिसका सौरभ शर्मा को फायदा मिला। जबकि, वह भोपाल के आसपास ही अलग-अलग फार्म हाउस पर 41 दिन से फरारी काट रहा था और पुलिस उसका इंतजार कर रही थी।