Will Respond to the Petition : मुस्लिम समाज भोजशाला पर लगी याचिका का जवाब देगा 

सदर अब्दुल समद और शहर क़ाज़ी वकार सादिक़ ने जानकारी दी 

1035

https://www.youtube.com/watch?v=JOyc_HFt7VM

Will Respond to the Petition : मुस्लिम समाज भोजशाला पर लगी याचिका का जवाब देगा

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar: Will Respond to the Petition 

विवादस्पद भोजशाला को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में लगी याचिका (Petition) के 24 घंटे बाद आज मुस्लिम समाज की और से प्रतिक्रिया सामने आई।

इसमें मुस्लिम समाज के सदर अब्दुल समद ने मीडिया के सामने आकर कहा कि यहां आजादी के समय से नमाज हो रही है और होती रहेगी।

Will Respond to the Petition :

जहां तक याचिका का सवाल है, तो हमें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। नोटिस मिलने पर समाज के वरिष्ठ लोगों से सलाह मशविरा करके अपना पक्ष रखेंगे।

इस संबंध में धार के मुस्लिम समाज के सदर अब्दुल समद ने बताया कि यह सब बातें हमें अभी सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से पता लगी है।

मुस्लिम समाज को अभी कोई नोटिस नहीं मिला है। अगर विधिवत तरीके से हमे कोई नोटिस मिलता है, तो उसका विधिवत तरीके से उत्तर दाखिल किया जाएगा।

Khargone News: शासकीय डाॅक्टर सहित 6 के खिलाफ धारा 341 में प्रकरण दर्ज

इंशाह अल्लाह यह मस्जिद है और मस्जिद रहेगी। आजादी के समय से यहां नमाज हो रही है इसको कोई नहीं रोक सकता। यह मस्जिद है और मस्जिद रहेगी।

इसमें जुम्मे की नमाज होती थी और होती रहेगी।

Journalist Commits Suicide : फंदे पर लटककर पत्रकार ने आत्महत्या की, प्रेस कार्ड मिला

हम बस यह चाहते हैं कि जो भी हो कानून के दायरे मे रहकर कार्यवाही हो। मुस्लिम समाज अपनी तरफ से पूरी एप्रोच लगाएगा। उम्मीद है कि हमें कामयाबी मिलेगी।

https://www.youtube.com/watch?v=ABzYOWxV3Yg