Yadav Community Angry : सिंधिया समर्थक को राघोगढ़ से टिकट देना यादव समाज को मंजूर नहीं!

आरएन यादव को टिकट देने के लिए यादव समाज ने मोर्चा खोला!

384

Yadav Community Angry : सिंधिया समर्थक को राघोगढ़ से टिकट देना यादव समाज को मंजूर नहीं!

Guna : भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलों का दौर खत्म नहीं हो रहा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची के सामने आने के बाद विरोध के स्वर अभी तक गूंज रहे हैं। गुना जिले की राघौगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हीरेंद्र सिंह को टिकट दिया है। लेकिन, उनका यह टिकट भारतवर्षीय यादव महासभा को गले नहीं उतरा। यादव महासभा ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आरएन यादव को उम्मीदवार बनाने की मांग की है।

भारतवर्षीय यादव महासभा ने गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखे पत्र की कॉपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी दी गई। इसके अलावा चुनाव संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को भी इस पत्र की कॉपी भेजकर कहा गया कि उन्हें यह टिकट स्वीकार नहीं।

यादव महासभा के सचिव सुल्तान सिंह ने बताया कि यादव समाज की सभी ने अनदेखी की है। दावा किया गया कि यादव समाज आरएन यादव के साथ खड़ा है। हमारी अनदेखी करना भाजपा को महंगा पड़ेगा। उनका दावा इसलिए सशक्त लगता है कि पूरे गुना जिले में डेढ़ लाख से ज्यादा यादव समाज के मतदाता हैं। उनमें से आधे से ज्यादा राघोगढ़ में हैं।

WhatsApp Image 2023 10 05 at 10.58.10 AM

प्रदेश सचिव ने बताया कि समाज अपनी भूमिका खुद तय करेगा। अगर आरएन यादव को उम्मीदवार नहीं बनाया गया, तो वे भाजपा के उम्मीदवार का विरोध करेंगे और वोटिंग का बहिष्कार करेंगे। इसका असर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर पड़ेगा। सुल्तान सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम का भी हवाला दिया और कहा हम जिसे चाहे जिता दें, हम जिसे चाहे हरा देते हैं। हम भले जीतेंगे नहीं, लेकिन हराने में सक्षम हैं।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आरएन यादव ने कहा कि वर्तमान में वे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष है पार्टी के लिए काफी समय से कम कर रहे हैं। कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए था। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से टिकट देने की मांग की गई है। यादव ने कहा कि मैं सक्रिय हूं और समाज का प्रदेश अध्यक्ष भी हूं।

उन्होंने कहा कि यादव समाज मुझे टिकट देने की मांग कर रहा है पार्टी को मेरे बारे में विचार करना चाहिए। राघोगढ़ नहीं तो पार्टी बमोरी से टिकट दे सकती है। भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद को तरजीह देते हुए राघोगढ़ से हीरेंद्र सिंह को टिकट दिया है। अखिल भारतीय यादव महासभा ने पत्र में हवाला देते हुए बताया कि उसने साल 2019 में अपना सांसद केपी यादव को बनाया था और ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर इतिहास रच दिया।